B.Ed course closed big update 2024:-देश में अब दो साल का स्पेशल बीएड कोर्स हमेशा के लिए हुआ बंद, 2024-25 से सिर्फ इस कोर्स को ही मिलेगी मान्यता

B.Ed course closed big update 2024:-देश में अब दो साल का स्पेशल बीएड कोर्स हमेशा के लिए हुआ बंद, 2024-25 से सिर्फ इस कोर्स को ही मिलेगी मान्यता
B.Ed course closed big update 2024:-देश में अब 2 साल का स्पेशल बीएड कोर्स हमेशा के लिए होने वाला है बंद सिर्फ एक कोर्स को मिलेगी मान्यता देशभर में अब 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है बताया जा रहा है कि अगले क्षेत्र सर्च 2024 25 से सिर्फ एक स्पेशल कोर्स जिसमें 4 वर्षीय बीएड कोर्स को ही नियमित पाठ्यक्रम में रखा जाएगा और इसके पूर्व में चल रहे सभी B.Ed कोर्स 1 वर्ष का या 2 वर्ष का सभी को हमेशा के लिए बंद किया जाएगा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर वह भारतीय पुनर्वास परिषद ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है आपको बता दें कि पूरे देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थान में कराए जा रहे स्पेशल बीएड कोर्स को मान्यता देती थीl पूरे देश में लगभग 1000 से अधिक संस्थान व विश्वविद्यालय हैं जहां यह कोर्स कराया जा रहा था लेकिन अब जब आईसीआई ने इस संबंध में नोटिस जारी ही कर दिया है को देखते हुए नई शिक्षा शास्त्र थे पूर्व में चले आ रहे B.Ed कोर्स जो 2 वर्ष का चल रहा था को समाप्त करके 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम को लागू किया जा रहा है l

B.Ed course closed big update 2024:-आगामी सत्र से आईसीआई की ओर से सिर्फ 4 वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम को ही मान्यता दी जाएगी दरअसल स्पेशल b.Ed कोर्स में दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है दिव्यांग बच्चों की विशेष तरह की जरूरत को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है आईसीआई ने कहा है कि जो संस्थान 4 साल का इंटीग्रेटेड बीएड स्पेशल एजुकेशन कोर्स एनसीटीई के चार वर्षीय ईटीपी कोर्स की तरह करवाना चाहते हैं वह अगले अकादमिक सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे बताया जा रहा है कि एमसीडी स्पेशल बेड इंटीग्रेटेड कोर्स का नया सिलेबस जल्द तैयार किया जा रहा है और सिलेबस तैयार करने के बाद इस कोर्स को आईसीआई द्वारा नए सत्र में लागू किया जाएगा l

Post a Comment

Previous Post Next Post