CRET EXAM 2023-24:-इलाहाबाद के इन 10 केंद्रों पर संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा कराई गई आरंभ:

CRET EXAM 2023-24:-इलाहाबाद के इन 10 केंद्रों पर संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा कराई गई आरंभ:

CRET EXAM 2023-24:क्रेट परीक्षा अर्थात संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा 2023 शनिवार को प्रयागराज के 10 जगहों को निश्चित कर आरंभ की गईl  प्रयागराज विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में पीएचडी की 1156 सीट पर प्रवेश के लिए परीक्षा कराई गई आरंभl क्रेट परीक्षा के लिए 7908 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैंl संघटक महाविद्यालयों एवं इविवि में 43 विषयों में पीएचडी की 1156 सीटो पर भर्ती की जाएगी l जिसमे 719 पद विश्वविद्यालय के  विभिन्न विभागों के लिए हैं 700 और 437 सीटे महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के लिए हैंl

 CRET EXAM 2023-24:क्रेट परीक्षा 2023 का पेपर पेटर्न( PAPER PATTERN)

इसमें लेवल - 1 में लिखित परीक्षा कराई जाएगी जो की 300 अंकों की होगी l इसमें भाग 1 में बहुविकल्पी प्रश्न होंगे जिनकी संख्या 50 होगी l जिनमें से 25 प्रश्न शोध पद्धति के और 25 प्रश्न संबंधित विषयों से होंगेl भाग 2 में कुल 200 अंकों के 13 प्रश्न होंगे जो की लिखित रूप में होंगेl महत्वपूर्ण सूचना यह है कि इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी l

Post a Comment

Previous Post Next Post